बिजनौर, जून 16 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृतक आश्रितों को सहायता राशि चैक वितरित किए गए। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंबेडकनगर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने दुर्घटना में मृतक लोगों के आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए के सहायता राशि चैक वितरित किए। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 60 लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में निष्पक्ष प्रक्रिया से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र ...