सीतापुर, सितम्बर 17 -- केसरीगंज, संवाददाता। तहसील प्रशासन द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता जवाहरलाल मिश्र की अध्यक्षता में 28वें दिन भी चला। अधिवक्ताओं ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब व निरीह जनता का शोषण किया जा रहा है। कृषकों की भूमि का विभाजन बंटवारा भी जान बूझकर गलत किया जा रहा है। तहसील के कई पेशकार पांच-छह वर्ष से तहसील में कार्यरत हैं, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया है। जिससे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पिछले दो वर्षों से अधिवक्ताओं ने चार-पांच बार वार्ता की है, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी। ऐसे में जिलाधिकारी से व्यक्तिगत मुलाकात कर लिखित रूप से समस्या को अवगत कराया है। साथ ही मंडलायुक्त लखनऊ मंडल व राजस्व परिषद उप्र को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया है, लेक...