मथुरा, नवम्बर 11 -- सदर तहसील में मंगलवार से राजस्व अधिवक्ताओं ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध एसडीएम, तहसीलदार व अन्य तहसील कोर्ट का कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया। इससे पूर्व राजस्व अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे जहां डीएम नहीं होने के कारण वे वहां से प्रदर्शन करते हुए सदर तहसील पहुंचे। वकीलों ने एसडीएम पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वकीलों की आवाज सुन एसडीएम सदर अभिनव जैन आंदोलन कर रहे वकीलों के मध्य पहुंचे। उन्होंने राजस्व अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया कि वे दो दिन का समय दिया जाए, ताकि वे भ्रष्टाचारियों को चिह्नित करके कार्रवाई कर सकें, लेकिन वकील नहीं माने। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को चार ...