मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- तहसील में लेखपालों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ भाकियू अ. के नेतृत्व में किसानों ने सदर तहसील में जमकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने और अन्य मांगों को लेकर एसडीएम सदर निकिता शर्मा को ज्ञापन दिया है। भाकियू अ. के मंडल महासचिव विपिन त्यागी ने कहा खाद की किल्लत को खत्म कराते हुए किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराए जाए। वहीं क्षेत्र में नकली कीट नाशक, नकली फंगीसाईड पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि खसरा खतौनी में गलत अंश निर्धारण करके किसानो से अवैध उगाई को रोका जाए। तहसील में लेखपालों के द्वारा भ्रष्टचार व रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाए। पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धा व विधवा पैशन के लिये ग्राम दर ग्राम कैम्प लगाया जाए। आधार कार्ड ठीक कराने के नाम पर भारी लूट व भष्टाचार हो रह...