लखनऊ, जून 19 -- तालाब की जमीन खरीद कर 10 लोगों के नाम कर दिया बैनामा। तहसील प्रशासन ने भी जमीन से ज्यादा की कर दी दाखिल खारिज। जांच के बाद एसडीएम ने वापस तालाब के नाम दर्ज की जमीन। मोहनलालगंज, संवाददाता रियल एस्टेट कंपनी एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लि. का मोहनलालगंज तहसील में भी खूब रुतबा चला। बिल्डर ने तालाब की जमीन खरीद कर उस पर प्लाटिंग कर दी। बिल्डर ने 10 लोगों के नाम खरीदी जमीन से ज्यादा का बैनामा कर दिया। जांच के दौरान भी तहसील प्रशासन ने सात खरीदारों के नाम जमीन का दाखिल खारिज भी खतौनी में कर दिया, जो आज भी रिकार्ड में अंकित है। तत्कालीन एसडीएम ने जांच के बाद कोर्ट में सुनवाई कर जमीन वापस तालाब के नाम दर्ज कर दी। मोहनलालगंज के मऊ कस्बे में गाटा संख्या 604 तालाब में दर्ज थी। कुछ जालसाजों ने तहसील कर्मियों के साथ मिलकर बिना किसी आदेश क...