बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- अतहसील में बंदरों का आतंक है। तहसील में आने वाले फरियादी बंदरों से परेशान हैं। फरियादी यदि अपने कागज बाइक के थैले में अथवा कोई खाने पीने की वस्तु लाते हैं तो बंदर उसको छीनकर या तो खा जाते हैं या कागज के टुकड़े कर देते हैं। तहसील में आए फरियादियों को काटकर घायल कर देते हैं। खूंखार बंदर तहसील परिसर को अपना ठिकाना बना चुके हैं। वकीलों के चैंबरों पर बैठने वाले लोगों के समान को भी बंदर नहीं छोड़ते हैं, उन्हें भी परेशान करते हैं। तहसील में आए हुए फरियादी सुभाष, नरेश, सुरेश, दिनेश, रमेश, चंद्रवीर, मुकेश, पिंटू आदि ने एसडीएम से बंदरों को पकड़वाकर बाहर भेजने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...