लखीमपुरखीरी, जून 18 -- तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए पलिया बार एसोसिएशन के वकीलों ने बुधवार को तहसील में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंपा। ज्ञापन में वकीलों ने कई मांगों को रखा है। मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन में पलिया बार एसोसिएशन के वकीलों ने कहा कि पलिया तहसील की सभी विभागों में प्राइवेट कर्मचारी भरे हुए हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इसीलिए इन प्राइवेट कर्मचारियों को हटाते हुए स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। कई सालों से तहसील में तैनात सरकारी कर्मचारियों को भी यहां से हटाया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। एसडीएम कोर्ट में लंबित 116, 24, 80, 38 राजस्व संहिता एवं असंक्रमणीय श्रेणी को संक्रमणीय श्रेणी की ...