अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- अम्बेडकरनगर। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत मंगलवार को अकबरपुर तहसील में परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सदर प्रतीक्षा सिंह एवं सीओ सिटी नितीश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने का एक क्रांतिकारी कदम है, जो न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाता है। उन्होंने केंद्र के माध्यम से उपलब्ध होने वाली परामर्श सेवाओं, कानूनी सहायता एवं जागरूकता कार्यक्रमों पर प्रक...