आगरा, जून 28 -- सदर तहसील में गेट नंबर एक के पास शनिवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई। एक अधिवक्ता के बिस्तर से उनका बैग चोरी हो गया। बैग में 4.42 लाख रुपये, 20 बैनामे, चाबी, चेक बुक आदि सामान रखा हुआ था। घटना की जानकारी से खलबली मच गई। आखिर तक यह पता नहीं चल पाया कि बैग कौन उठाकर ले गया। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मिढ़ाकुर निवासी अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह का गेट नंबर एक के पास चैंबर है। दोपहर को वह बैनामा के दस्तावेज तैयार कर रहा है। उनके पास ही एक बैग रखा था। कुछ देर बाद उनकी नजर बैग पर गई तो वह गायब था। यह देख अधिवक्ता के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया। बैग लेकर कौन कब भागा। यह किसी ने नहीं देखा था। अधिवक्ता और उनके सहयोगियों ने इधर-उधर बैग लेकर जाने वाले को देखा मगर कोई नहीं मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सदर तहसील में सीसीटीवी...