आगरा, अगस्त 27 -- बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को सदर तहसील सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने सदर तहसील के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया। निर्णय लिया गया कि जब तक जांच अधिकारी एडीएम की जांच रिपोर्ट से अधिवक्ताओं को अवगत नहीं कराया जाएगा तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। सदर तहसील के अधिवक्ता बीती 12 अगस्त से कार्य बहिष्कार पर हैं। इससे सदर तहसील के न्यायालयों में न्यायिक नहीं हो पा रहे हैं। कार्य बहिष्कार के चलते वादकारियों न्याय मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में बार एसोसिएशन की महामंत्री महीपाल ने कहा कि सर्व सम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि जांच अधिकारी एडीएम की जांच आख्या से अवगत कराया जाए। अधिवक्ताओं ने जांच अधिकारी से उपेक्षा ...