रामपुर, जनवरी 24 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत भेजे गए नोटिसों का निपटारा कराने के लिए दूसरे दिन भी तहसील में मतदाताओं की भीड़ रही। वोटरों ने सर्द हवाओं और बरसात की भी परवाह नहीं की। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही तहसील परिसर में वोटरों का जमा होना शुरू हो गया था। सुबह से ही सर्द हवा चलनी शुरू हो गई और बुंदाबांदी भी होने लगी, लेकिन नोटिस लेकर आने वाले वोटरों की संख्या में कोई खास कमी दिखाई नहीं दी। नोटिस व दस्तावेज लेकर आए मतदाता एक-दूसरे से राय-मशविरा करते या वकीलों से नोटिस का निस्तारण कराने को कह रहे थे, तो कुछ लोग अपने साथ किसी नेता या जनप्रतिनिधि को भी लाए थे। तहसील भवन के सभागार से लेकर राजस्व न्यायालयों के सभी कक्षों में भी नोटिसों पर ही सुनवाई हो रही थी। तहसील में कुल 9 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैठाए गए हैं। सहाय...