हापुड़, मई 30 -- तहसील में राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के सहायकों द्वारा होने वाले भ्रष्टाचार से परेशान भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ता गढ़ तहसील मुख्यालय पर घेराव करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अपने कार्यालयों में निजी सहायकों को बैठाकर कार्य कराते हैं, जिससे सरकारी गोपनीयता भंग होती है। साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल जाता है। अधिकारी स्वयं किसी से पैसा न पकडकऱ अपने निजी सहायकों से वसूली कराते हैं। निजी सहायकों की पहले भी कई बार रिश्वत लेते हुए फोटो वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा निलंबन की कार...