ललितपुर, मार्च 1 -- मड़ावरा। तहसील में स्टांप पेपर विक्रेताओं की मनमानी से आमजन परेशान हैं। स्टांप पेपर विक्रेता को सरकार पहले से ही कमीशन देती है। इसके बावजूद वे 10 रुपये का स्टांप पेपर 20 से 30 रुपये में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं अधिकारी अनजान बने हुए हैं। सरकार ने स्टांप पेपर को ऑनलाइन कर दिया। अब यदि किसी को रजिस्ट्री या बैनामे के लिए स्टांप पेपर लेना होता है तो सीधे ऑनलाइन सरकारी खजाने से ई-स्टांप पेपर खरीद लेते हैं। शपथ पत्र, किरायानामा अथवा वसीयत लिखने के लिए 10 से 100 रुपये तक स्टांप पेपर खरीदने पड़ते हैं। इन स्टांप पेपर को स्टांप विक्रेता दोगुना से तीन गुना रेट पर बेच रहे हैं। तहसील क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए एक शपथ पत्र बनवाने के लिए शपथ पत्र के लिए 10 रुपये के स्टांप पेपर की आवश्यकता होती है,...