देवरिया, अगस्त 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के मुख्य गेट पर ताला जड़ने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने तहसील के नजारत अनुसेवक की तहरीर पर किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच तेज कर दी है। सदर तहसील के नजारत अनुसेवक मैनुद्दीन अंसारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया हैकि 27 अगस्त को कुछ लोगों ने तहसील के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते अधिकारी, कर्मचारी व अन्य आगन्तुकों की गाड़ियां तहसील में नहीं आ पाई। इससे तहसील का शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे जनसामान्य को अपना शासकीय कार्य कराने में बांधा उत्पन्न हो रही है। केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...