फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- कायमगंज, संवाददाता संपूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंपिल क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर तिहईया के मजरा मिलकिया निवासी संदीप कुमार एक बैग लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी के सामने जब संदीप ने शिकायत पत्र सौंपा, तो वह भावुक हो गया। इसी दौरान उसने बैग खोला और उसमें रखी पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर अपने ऊपर छिड़क ली। जैसे ही वह माचिस जलाकर खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगा, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और तहसील स्टाफ ने तत्काल हरकत में आकर उससे माचिस और पेट्रोल की बोतल छीन ली। मौके पर पानी डालकर उसे शांत किया गया। घटना के समय सभागार में जिलाधिकारी के साथ एसपी आलोक प्रियदर्शी और क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरभि भी मौजूद थीं। अचानक हुई इस घटना से सभागार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मिय...