हापुड़, फरवरी 21 -- तहसील परिसर में लगी टंकी से दिन रात नालियों में बहकर हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से जल संरक्षण अभियान की पोल खुल रही है, परंतु कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस तरफ तवज्जोह देने को तैयार नहीं है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पानी के अंधाधुंध दोहन और दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आने वाले जल संकट के विषय में जानकारी देकर लोगों को पानी की महत्ता बताकर उसके संरक्षण के प्रति गंभीर होने का संकल्प दिलाया जा रहा है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी गढ़ तहसील परिसर में खुलेआम इस अभियान को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। परिसर में लगी टंकी की टोंटी खराब होने से दिन रात हजारों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है, परंतु कोई भी अधिकारी कर्मचारी 50-60 रुपये में आने व...