प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी की अगुवाई में मांगों को लेकर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जलभराव की समस्या को दूर कराने, कस्बे में राजमार्ग पर स्थित इंदिरा चौक पर रोडवेज बसों, ई-रिक्शा से अतिक्रमण व डग्गामारी के साथ किसानों को जरूरत के समय डीएपी व यूरिया खाद की उपलब्धता की मांग रखी। अधिवक्ताओं ने लालगंज सर्किल के थानों क्षेत्र में आर्थिक व समाजिक अपराध की घटनाओं पर नकेल कसने की मांग की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए यह भी एलान किया कि यह महत्वपूर्ण समस्याएं हैं। प्रशासन ने इस पर शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाया तो अधिवक्ता संघ मांगों को लेकर अपना प्रदर्शन तेज करेगा। ज्ञापन सौंपने में वरिष्ठ उ...