सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी तहसील में जमानत कराने आई सेफ मार्केटिंग कंपनी की कुछ महिलाओं ने बांसी तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच महिलाओं के खिलाफ शांति भंग में केस दर्ज कर लिया है। सेफ मार्केटिंग कंपनी की कुछ महिलाओं का पैसा आपस में बांटने को लेकर जोगिया कोतवाली क्षेत्र के ककरही घाट के पास शनिवार की शाम मारपीट हो गई। इसका केस जोगिया कोतवाली में दर्ज होने के बाद उन्हें जमानत के लिए बांसी तहसील में एसडीएम कार्यालय लाया गया। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने तहसील में हंगामा खड़ा कर दिया और तहसील के सामने बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। महिलाओं का कहना था कि एक पक्...