आगरा, जुलाई 14 -- तहसील सदर में अधिवक्ता के चैंबर से लाखों की नकदी समेत अन्य सामान से भरे बैग की चोरी की घटना का खुलासा न होने से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीसीपी नगर सोनम कुमार से मिला। उनसे घटना के जल्द खुलासे की मांग की। कहा कि पुलिस कमिश्नर द्वारा घटना के खुलासे को एसओजी लगाने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सदर तहसील में 28 जून को अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह के चैंबर से उनका बैग जिसमें बैनामा के बाबत पक्षकारों की रकम 4.42 लाख रुपये, 15-20 मूल बैनामा आदि चोरी हो गए थे। एफआईआर थाना शाहगंज में दर्ज कराई गई थी। 16 दिन बाद भी खुलासा न होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। डीसीपी ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र शर्मा, लाल बहादुर राजपूत, राजीव उपाध्याय, मान सिंह धाकड़, भगवान सिंह, विजय कु...