मेरठ, नवम्बर 19 -- भारतीय किसान यूनियन इंडिया की ओर से पांचली में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर सदर तहसील में चल रहे धरने को मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी, प्रदेश सचिव सुभाष यादव ने सदर तहसील पहुंचकर समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष कर्मवीर गुमी ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा किया जाना ठीक नहीं है। सपा हर प्रकार से किसानों के साथ है और भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। लखनऊ तक मामला उठाया जाएगा। राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता संजीव राणा ने कहा कि संगठन की ओर से 27 नवंबर को तहसील में पंचायत की जाएगी और 28 को कई पदाधिकारी अनशन पर बैठेंगे। जिलाध्यक्ष संगठन दीपक राणा, राष्ट्रीय महासचिव अमित भड़ाना, संगठन मंत्री अनिल प्रधान, मोहित बैसला, आनंद विकल, धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...