मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर सोमवार से तहसील परिसर में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना मंगलवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। भाकियू से जुड़े ग्रामीणों व किसानों ने तहसील में बढती रिश्वतखोरी के अलावा अनेकों समस्याओं को लेकर धरना दिया हुआ था। कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का चार दिन में समाधान न होने पर बडे आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर प्रभारी कपिल सोम के नेतृत्व में सोमवार से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू हुआ था। रातभर तहसील में डेरा डाले जाने के बाद मंगलवार को एसडीएम राजकुमार व सीओ राम आशीष यादव धरने के बीच में पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को बताया कि खतौली में तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर रखी है। अ...