कौशाम्बी, अगस्त 19 -- सिराथू तहसील में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। लेखपाल कक्ष में मारपीट हुई। एक लेखपाल का आरोप है कि उदिहिन से आए लोगों ने मारपीट की और अभिलेख फाड़े गए। वहीं, आरोपियों का कहना है कि उनको कमरे में बंद कर लेखपालों ने बेरहमी से पीटा। लेखपाल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। घंटों पंचायत के बाद देर शाम प्रकरण में समझौता हो गया। मंझनपुर निवासी सुल्तान अहमद सिराथू में लेखपाल हैं। मंगलवार को वह लेखपाल कक्ष में बैठे थे। लेखपाल सुल्तान का आरोप है कि दोपहर को करीब दो बजे उदिहिन गांव के अजय कुमार, राम प्रसाद और रमेश कुमार उनके पास आए और पूछा कि उदिहिन का लेखपाल कौन है। मैंने बताया कि वहां के लेखपाल रियाज अहमद हैं, बगल वाली कुर्सी में बैठते हैं, अभी आ रहे हैं। इसके बाद तीनों लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कुर्सी से खींच...