रुडकी, फरवरी 3 -- साइट में दिक्कत आने की वजह से सोमवार को भी खतौनी की नकल नहीं मिल पाई। जिसके चलते लोगों के जरूरी काम पूरे नहीं हो पाए और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार और शनिवार के बाद सोमवार को भी तहसील परिसर में ऑनलाइन खतौनी निकालने का काम बंद रहा। खतौनी की नकल लेने पहुंचे लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। जिसके चलते उनके जरूरी काम भी प्रभावित हुए। खतौनी की नकल लेने पहुंचे ऋतिक कुमार, निखिल, नदीम, सत्तार आदि ने बताया कि समय पर खतौनी नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि उन्हें जमानत और बैनामा आदि जरूरी काम में खतौनी की जरूरत थी। लेकिन पिछले चार दिनों से खतौनी की नकल नहीं मिल पाई है। जिसके चलते उनके जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक ख...