मुजफ्फर नगर, जून 24 -- किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में किसान मजदूर संगठन का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। धरने पर 27 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया गया है। किसान मजदूर संगठन के तहसील अध्यक्ष कृष्ण राणा ने बताया कि महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह भी शामिल होंगे। धरने पर अनिल कुमार, ईश्वर, शंकर राणा, सतेंद्र कुमार, सुभाष चंद, सन्दीप कुमार, दीपक ठाकुर, रविंद्र कुशवाह, प्रकाश प्रधान, गजेंद्र सिंह, जगदीश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...