लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- गोला गोकर्णनाथ। सेंट्रल बार एसोसिएशन की एक एल्डर कमेटी का गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता को बनाया गया है। तहसील में वकीलों की बैठक हुई जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके शुक्ला उर्फ गुड्डू ने एल्डर कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा। जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी का गठन कर पांच वकीलों को शामिल किया गया है। जिसमें सुरेश चंद्र गुप्ता को अध्यक्ष, नरेश सिंह तोमर, विमल कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रकाश वर्मा और प्रेम किशोर मिश्र को सदस्य बनाया गया है। एल्डर कमेटी कार्यकारिणी के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती, बल्कि जब कोई पेंचीदा मामला फसता है तो उसमें इस कमेटी की सहायता ली जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...