आगरा, अक्टूबर 6 -- तहसील सदर में वकीलों के चैंबरों के आगे हो रहे रास्ते के निर्माण को लेकर आपसी गुटबाजी सामने आई है। जहां पर एक गुट पर निर्माण रोकने का आरोप लगा है। वहीं दूसरे गुट ने एसडीएम सदर को सोमवार को ज्ञापन देकर निर्माणधीन सड़क का भौतिक निरीक्षण कर विधिवत रुप से निर्माण कराने की मांग की। कहा कि सड़कों का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। तहसील परिसर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को अधिवक्ताओं की मांग पर जिलाधिकारी के आदेश पर पांच लाख की लागत से तहसील सदर में सीवर लाइन डाली गई है। इससे मुख्य लाइन से जोड़ा गया है। तहसील में इन दिनों लाखों की लागत से चैंबरों के आगे और परिसर की मुख्य सड़क पर इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसका निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि तथाकथित कुछ लोग जान-बूझकर कार्य में बाधा डालकर ...