एटा, नवम्बर 19 -- अनियमितताओं, लापरवाही और लंबित कार्यों को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। सीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सतीश कुमार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं की मांग की थी कि ऑनलाइन आवेदन,दाखिल-खारिज, खतौनी, आर-6, पैटर्न व पट्टल संबंधी कार्य लंबे समय तक लंबित रहते हैं। आदेशों के बावजूद ऑनलाइन प्रमाणपत्रों का समय से निस्तारण नहीं होता है। इससे लोगों को कई-दिन तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि तहसीलदार का कक्ष अक्सर खाली रहता है। इससे त्वरित निस्तारण संभव नहीं हो पाता और लोग असुविधा झेलते हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्षों से कुछ कर्मचारी एक ही पटल पर जमे हुए हैं, जिससे पारदर्शिता प्रभावित होती है। इस मौके पर सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना, प्रमोद क...