रामपुर, मई 1 -- वसूली के लिए पकड़कर लाए गए बकाएदार परिवार के सदस्यों ने तहसील आते ही हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अमीनों के साथ बदसलूकी की। समझाने पहुंचे तहसीलदार से भी भिड़ने की काेशिश की। तहसीलदार ने मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपियों को को उनके हवाले कर दिया। इनमें पुलिस ने तीन युवकों का चालान कर दिया। अमीन प्रेमशंकर तिवारी के अनुसार वह साथी अमीन मक्खन लाल व अन्य कर्मचारियों के साथ मीरापुर गांव में वसूली के लिए गए थे। यहां के रोहन सिंह और उनकी पुत्रवधू राजबाला पत्नी देवेंद्र के नाम पर बिजली चोरी और भूमि विकास बैंक का करीब साढ़े आठ लाख रुपए का बकाया है। इनकी आरसी जारी हो चुकी है। रोहन परिवार को छोड़कर साधु बन गए हैं। उनकी सम्पत्ति अब पुत्रवधु ही बरत रही है। बुधवार सुबह वह गांव पहुंचे और बकाएदार परिवार काे पकड़ लिया। तहसील लाए जाने पर उनके अ...