आगरा, अगस्त 26 -- कासगंज बार एसोसिएशन के बैनर तले सदर तहसील की शिकायतों को लेकर सोमवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार एवं तसीलदार के कार्यालयों में मनमानी और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं द्वारा किये गये प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता जयशंकर दुबे ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता जयकुमार सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन भी दिया था। उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए जांच के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त को नामित किए जाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिवक्ता नारायण स्वरूप सक्सेना ने कहा कि इस संबंध में मंगलवार को फिर से जिलाधिकारी ज्ञापन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...