अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या,संवाददाता। इनायत नगर स्थित अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से क्षेत्राधिकारी कार्यालय,तहसील मुख्यालय मिल्कीपुर,विकास खण्ड अमानीगंज सहित दर्जनों मजरों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग तेजी से गड्ढे मे तब्दील हो रहा है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कार्यालय के पास बरसात के मौसम मे जल निकासी न होने से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रूपयों की लागत से बनी सड़क तेजी से गड्ढे मे तब्दील हो रही है। यह सड़क लगभग तीन मीटर चौड़ी है जिसमे से लगभग दो मीटर की चौड़ाई मे गड्ढों मे तब्दील हो गई है। गड्ढे से बचने के लिए वाहन चालक थोड़ी सी ही ठीक बची सड़क से निकलने की कोशिश करते हैं। इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इनायत नगर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि इस सड़क के एक भी किनारे से जल निकासी के लिए न तो नाला बनवाया गया ...