संभल, नवम्बर 20 -- बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज के चेयरमैन शिव किशोर गोंड ने बुधवार को गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी बार काउंसिल ऑफ प्रयागराज के चुनाव अब तहसील मुख्यालयों पर ही कराए जाएंगे। जिससे अधिवक्ताओं को जिले तक जाने की परेशानी से निजात मिलेगी। यह निर्णय अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांगों में शामिल रहा है। शिव किशोर गोंड ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने स्वयं उच्च न्यायालय से अनुरोध कर यह व्यवस्था लागू कराई है। ताकि गुन्नौर, संभल, बिसौली, सहसवान सहित कई तहसीलों के अधिवक्ताओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि तहसीलों के वकीलों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रही है और आगे भी वे इसी तरह काम करते रहेंगे। उन...