अमरोहा, मई 27 -- जर्जर भदौरा मार्ग वाहन चालकों के संग राहगीरों के लिए भी मुसीबत का सबब बना हुआ है। लंबे समय से खराब सड़क पर बने गड्ढों से हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। डीएम से मार्ग पुर्ननिर्माण की गुहार लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक आठ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्ग का निर्माण हुआ था। यह मार्ग बारह से अधिक गांवों के लोगों के लिए तहसील व जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए अहम है। हसनपुर के झकड़ी अड्डे से मुबारकपुर कला, शेखपुर झकड़ी, नूरपुर खुर्द, राजा नागल, महमूदपुर, ब्रह्माबाद, नगलिया मुंशी, बालानांगल, बेगपुर मुंडा, फिरोजाबाद व देहरा मिलक होते हुए ढक्का-जोया मार्ग पर मिलने वाले इस मार्ग से प्रतिदिन बाइक, कार, डीसीएम आदि सैकड़ों वाहन व राहगीर गुजरते हैं। बताय...