जौनपुर, नवम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। फतेहपुर जिले में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के बाद आक्रोशित लेखपालों ने शुक्रवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत आंदोलन किया। तहसील मुख्यालयों पर पहुंचकर नारेबाजी की और वहां के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी और संबंधित तहसील के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जौनपुर कलक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि शादी से पहले छुट्टी न मिलना, अत्यधिक कार्य दबाव और निलंबन ने सुधीर को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। परिजनों और लेखपालों के दबाव के बावजूद 30 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई, जिसे लेकर विभाग में आक्रोश है। बाद में दर्ज एफआईआर में मुख्य आरोपी पीसीएस अधिकारी संजय कुमार सक्सेना का नाम शामिल नहीं किया गया, जिस पर संघ ने नार...