मैनपुरी, जुलाई 2 -- तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम संध्या शर्मा ने लेखपालों को आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता देने और उनका निस्तारण मौके पर जाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। तहसीलदार गौरव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खसरा फीडिंग का कार्य लेखपालों द्वारा अच्छा किया जा रहा है लेकिन इसमें उल्लेखनीय प्रगति करने के साथ ही जिले में तहसील भोगांव को पहले नंबर पर लाए जाने के लिए प्रयास तेज करें। कुछ लेखपाल बिना किसी अधिकारी के निर्देश लिए मौके पर जाकर पैमाइश कर देते है जिससे लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान आरके साकेत कुमार, कानूनगो जगत सिंह, हरिकिशन, हरवेश कुमार, प्रदीप गोयल, मुनेश कुमार, गौरव कुमार, प्रदीप सक्स...