बुलंदशहर, अगस्त 20 -- तहसील बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही लो वोल्टेज,फाल्ट के कारण होने वाली अघोषित विद्युत कटौती से राहत से मिलने के आसार है। पावर कॉर्पोरेशन के अफसरों ने बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। तहसील बिजलीघर से नगर की एसडीएम कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी,सरकारी अस्पताल क्षेत्र गद्दीवाडा, रिसालदारान, बड़ा बाजार, चौधरीवाडा, काजीवाडा, सराय झाझन आदि मोहल्लों के करीब नौ हजार उपभोक्ता जुड़े हुए है। लोड के सापेक्ष बिजलीघर की क्षमता कम होने के कारण फाल्ट होने से लोगों को अघोषित विद्युत कटौती के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। अघोषित कटौती के कारण लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ती है। बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ता काफी समय से अघोषित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या के समाधा...