वाराणसी, दिसम्बर 30 -- पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन के लिए विभिन्न पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। सोमवार को पुस्तकालय हाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से संभावित सभी पदों के प्रत्याशियों की बैठक हुई। तहसील बार के चुनाव की तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गईं है। मतदान सुबह 10 से शाम 4:30 बजे तक होगा। मतगणना 13 जवनरी को होगी। नामांकन 30 और 31 दिसंबर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। एक जवनरी को नामांकन वापसी होगी। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी बच्चालाल यादव, सहायक चुनाव अधिकारी जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, पंधारी यादव, रमाशंकर राम, अश्वनी मिश्रा, अमरनाथ पटेल, अश्वनी सिंह, अविनाश बोस, मनोज श्रीवास्तव, वकील प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...