बाराबंकी, अप्रैल 29 -- हैदरगढ़। कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से सोमवार को हुए तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अचल कुमार मिश्र व महामंत्री पद पर सुनील कुमार त्रिवेदी विजई हुए। समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर व मिठाई बांट कर जश्न मनाया। अपने पदाधिकारियों की जीत पर अधिवक्ता एक दूसरे को बधाई देते रहे। श्री मिश्र ने 128 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय सिंह को 42 वोटों से हराया। श्री सिंह को 86 वोट मिले। इस पद के दावेदार सुरेश कुमार उर्फ शेखर मिश्र को मात्र 2 वोट से ही संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर हुए कड़े संघर्ष में सुनील कुमार त्रिवेदी ने 82 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष शुक्ला को 8 मतों से पराजित किया। इस पद पर तीसरे स्थान पर हरिश्चंद्र सिंह रहे को 59 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ऊषा सिंह ने 104 मत पाकर...