फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। तहसील बार एसोसिएशन सदर का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान महासचिव पद के दो दावेदारों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें योगेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह को पटखनी दे दी। मतगणना के बाद योगेश कुमार को महासचिव पद पर विजय घोषित कर दिया गया। मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के महा सचिव पद के लिए सदर तहसील सभागार पर मतदान संपन्न हुआ। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो गया जो कि दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान 83 मतदाता अधिवक्ताओं में 82 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान संपन्न होने के पश्चात मतगणना शुरू कर दी गई। मतगणना के बाद एल्डर कमेटी ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिया। इसमें योगेश कुमार को विजयी घोषित कर दिया गया। दिग्विजय सिंह को पराजित कर योगेश कुमार विजेता बन गए। तहसील बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के महासचि...