मुरादाबाद, फरवरी 20 -- तहसील के अधिवक्ता हाल में तहसील बार एसोसिएशन की हुई बैठक में हाल ही में हुए विवाद के बाद में एक अधिवक्ता को निष्कासित करने का फैसला लिया गया, बार के अध्यक्ष भगवान शरण माथुर ने अपना फैसला सुनाया। बिलारी तहसील में अधिवक्ता विनय कुमार एडवोकेट व भारत सिंह यादव के बीच विवाद जैसी स्थिति पैदा हुई थी। जिसके बाद अधिवक्ता विनय कुमार सिंह एडवोकेट ने तहसील बार को एक पत्र दिया। जिसके बाद तहसील बार एसोसिएशन की बुधवार को आपात बैठक बुलाई गई। अधिवक्ता द्वारा की गई अभ्रद्र टिप्पणी के बाद में भारत सिंह यादव एडवोकेट को तहसील बार से निष्कासित करने का निर्णय बार के अध्यक्ष ने सुनाया। इसके अलावा प्रवक्ता पद भी वापस ले लिया। तहसील बार की बैठक में भारी तादात में अधिवक्तामौजूदरहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...