मुरादाबाद, मई 22 -- तहसील बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में आयोजित बैठक में वर्तमान कार्यकरिणी को भंग कर एल्डर कमेटी का गठन की कर दिया है। गठित की गई एल्डर कमेटी तहसील बार एसोसिएशन कि आगामी कार्यकारिणी का चुनाव करायेगी। तहसील बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने जनरल हाउस का आयोजन अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब के अस्वस्थ होने पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ढाका की अध्यक्षता में किया गया, महासचिव नन्हे खां के संचालन और मौजूदगी में वर्ष 2024-25 की कार्यकरिणी भंग करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब से कार्यकरिणी को वीडियो कॉल के माध्यम से भंग करने का ऐलान किया गया। सर्वसम्मति से आगामी चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने हेतु ऐल्डर कमेटी का भी ऐलान किया गया है...