संभल, सितम्बर 28 -- शनिवार को तहसील बार के भवन में नव निर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार रवि सोनकर तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में राकेश कुमार वशिष्ठ,पूर्व महासचिव मुरादाबाद बार एसोसिएशनश्री दीपक चाहर नायब तहसीलदार, राकेश कुमार चकबंदी अधिकारी, चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव तीरथ राज यादव पूर्व अध्यक्ष मुकेश पाल सिंह यादव, सचिव अरविन्द कुमार गुप्ता आदि रहे। चुनाव अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष कल्याण सिंह तोमर, सचिव दिलीप यादव समेत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । सभी एल्डर कमेटी के सदस्यों का और वरिष्ठ अधिवक्ता का माला ए...