मऊ, जनवरी 6 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन घोसी का चुनाव 13 जनवरी को होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है। मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए 2, महामंत्री पद के लिए 2, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक, मंत्री प्रकाशन पद के लिए एक, प्रशासन मंत्री पद के लिए एक तथा मंत्री लाइब्रेरी पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, ऑडिटर पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। इसके अलावा सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। तहसील बार एसोसिएशन घोसी का मतदान 13 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे ...