महाराजगंज, जनवरी 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा बाजार को तहसील बनाने के मांग को लेकर नगर के व्यापारी लामबंद हो गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यापारियों ने सोमवार की सुबह अपनी दुकानों को बंद कर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए नगर में जलूस निकाला। प्रदर्शन कर व्यापारयिों ने सिसवा को तहसील बनाने की मांग कीञ नगर में सोमवार की सुबह से ही दुकानों के शटर नहीं खुले। नगर के स्टेट चौक, रेलवे स्टेशन, गोल मार्केट, फल मंडी, मेन मार्केट, कपड़ा मंडी, सब्जी मंडी में दुकानें बंद रहीं। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। व्यवसाई समूह नगर में भम्रण कर दुकान को बंद करने की अपील करता रहा। इस बंदी में नगर की किराना कमेटी, दवा संघ, अन्य कारोबारियों सहभागिता निभाई और मुद्दे को समर्थन दिया। व्यापारियों का जलूस नगर के रामजानकी मंदिर चौराहे पर इकट्ठा होकर ...