महाराजगंज, जनवरी 6 -- सिसवा/कोठीभार, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर पालिका को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को नगर के व्यापारियों संग आम लोग सड़क पर उतर आए। जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया। प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की और बाजार बंद भी रहा। इसके बाद लोग धरने पर बैठ गए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों सहित नगर को पूरे दिन बंद रखा। तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। सिसवा नगर को तहसील बनाये जाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। इससे पूर्व में भी तहसील बनाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन हो चुका है। यहां तक कि तहसील बनाओ संघर्ष समिति का भी गठन हुआ और समिति द्वारा आंदोलन भी किया गया। लेकिन सब कुछ बेनतीजा रहा। अब इसके बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कमर कसी और आगामी विधानस...