बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- तहसील परिसर में सोमवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई,जब हिन्दू जागरण मंच के मेरठ प्रांत के युवा संयोजक रविन्द्र शर्मा ने तहसील प्रशासन पर उनकी जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगा आत्मदाह की चेतावनी दी और तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए।हिन्दू जागरण मंच और इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा अपने हाथ में बोटल में पेट्रोल और माचिस लेकर पहुचे। पीड़ित रविन्द्र शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव सावली में उनकी 19 सौ मीटर जमीन है। कुछ लोग उस पर निर्माण कर कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम व अन्य अफसरों से की। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई । उन्होंने अफसरों पर मिलीभगत से कब्जा कराने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सूचना पाकर सीओ भास्कर कुमार मिश्रा, कोतवाल अनिल कुमार शाही भ...