शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- बुधवार को जलालाबाद तहसील में अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट सूरज पाल वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक कार्यों में अनावश्यक देरी की जा रही है, समय से न्याय नहीं मिल रहा और नियमावली के विरुद्ध आदेश पारित किए जा रहे हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि लेखपालों से लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और असंतोष का माहौल बना हुआ है। अधिवक्ताओं ने बताया कि वे जल्द ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप से मुलाकात कर तहसील प्रशासन के विरुद्ध ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन में महासचिव अरुण ...