कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र एक गांव में खलिहान की भूमि पर कुछ लोग झोपड़ी डालकर अतिक्रमण करने के मामले में राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर खाली कराया। क्षेत्र के फठकदौना ख़ास गांव के खलिहान पर कुछ लोगों ने छोपडी व टीन सेड डालकर अतिक्रमण कर लिये थे। इसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी। मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में शनिवार को टीम गांव में पहुंच जमीन की पैमाईश करने के बाद अतिक्रमण को हटवा दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल बृजनारायण सिंह,अजीत कुमार , धर्मेन्द्र सिंह, हरेंद्र नाथ गुप्ता, नायब दरोगा शर्मा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...