कौशाम्बी, मई 3 -- सदर तहसील के पाता स्थित बंजर भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम भेजकर हटवा दी। पाता स्थित बंजर भूमि पर स्थानीय निवासी अर्जुन पुत्र छेदीलाल द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। इसी तरह एक दूसरे रकबे में भी कुछ स्थानीय लोग मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे थे। मामले में शनिवार को एसडीएम अजेंद्र सिंह ने नायब तहसीलदार मोबीन अहमद के साथ राजस्व व पुलिस की टीम भेजा। राजस्व व पुलिस की टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...