विकासनगर, नवम्बर 7 -- तहसील प्रशासन ने ईस्ट होप टाउन और झाझरा में सरकारी और गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दोनों जगह सात स्थानों पर कार्रवाई कर लगभग दस बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन को ईस्ट होप टाउन और झाझरा में सरकारी और गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसे बाद तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच की गई। जांच में अवैध अतिक्रमण होना पाया गया। जिसके बाद शुक्रवार को राजस्व उप निरीक्षक ईस्ट होप टाउन मेजर चौहान और राजस्व निरीक्षक झाझरा, विकासनगर संजय सैनी और मनोज मिश्रा की संयुक्त टीम ने सात स्थानों को चयनित कर लगभग दस बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...