फिरोजाबाद, मई 5 -- तहसील प्रशासन ने कई राजस्व कर्मियों को नोटिस थमा दिए हैं। विभिन्न मामलों की जांच में गड़बड़ी किए जाने पर एक राजस्व निरीक्षक के अलावा दो लेखपालों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें इन तीनों राजस्व कर्मियों से जवाब तलब किया है। तहसीलदार सदर ने राजेश का क्षेत्र गुदाऊ के लेखपाल उमेश राठौर से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिसमें कहा है कि विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा ने शिकायत की है कि उन्होंने पूर्व क्षेत्र प्रेमपुर रेपुरा से संबंधित शिकायती पत्र कई महीना से उनके पास लंबित है। इसके निस्तारण के लिए सुविधा शुल्क मांगी जा रही है। जिस पर तहसीलदार ने लेखपाल से तीन दिन में अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह राजस्व क्षेत्र आकलाबाद हसनपुर पर तैनात लेखपाल पवन कुमार शर्मा से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कि गलत संख्या प...